Delhi Elections: 5 फरवरी को दिल्ली के सभी बाजार रहेंगे बंद, कर्मचारियों को छुट्टी के बदले नहीं कटेगी सैलेरी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान होने वाले हैं। ऐसे में मतदाताओं को छुट्टी देने का फैसला लिया गया है। व्यापारियों के संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री की तरफ से व्यापारियों और सभी बाजार संगठनों से अपील की गई है कि वे लोग पांच फरवरी यानी मतदान दिवस के दिन दुकानें बंद रखें। सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के सभी 700 बाजार पांच फरवरी को बंद रहेंगे। साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में भी छुट्टी रहेगी।
बृजेश गोयल ने कहा कि कई बार खुदरा दुकानदार वोट डालने के बाद शाम के समय दुकान खोल लेते हैं। ऐसे में अगर किसी दुकानदार को किसी कारणवश दुकान खोलनी पड़े, तब भी कर्मचारियों को पेड लीव दें और उन्हें काम पर न बुलाएं। इसके साथ ही ये ऐलान किया गया है कि किसी कर्मचारी या स्टाफ का वेतन न काटा जाए। दिल्ली के बाजार संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है कि पांच फरवरी को थोक बाजारों समेत दिल्ली के सभी 700 बाजारों को पूरी तरह से बंद रखा जाए।
अगर खुदरा में कोई दुकान खोलना चाहता है, तो पहले वोट डालकर आएं और फिर दुकान खोलें। वहीं श्रमिक या कर्मचारी पर किसी तरह का दबाव नहीं होगा। इसके अलावा इमरजेंसी सर्विस से जुड़े कर्मचारियों से अपील की गई है कि वो वोट देकर ही अपने काम पर पहुंचें।
सीटीआई महासचिव गुरमीत अरोड़ा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गर्ग ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से पहले से ही दुकानों, रेस्तरां, होटल,व्यापार और औद्योगिक क्षेत्रों समेत व्यवसासिक प्रतिष्ठानों को भी निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे अपने कर्मचारियों को बिना सैलेरी काटे छुट्टी दें। राज्य सरकार के श्रम विभाग की तरफ से भी आदेश जारी किया गया है कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135बी प्रावधान के अनुसार हर क्षेत्र में कार्यरत प्रत्येक व्यक्तियों को चुनाव में वोटिंग करने का हक है और इसके लिए उसे मतदान दिवस के दिन छुट्टी दी जाएगी। इस बार पांच फरवरी को मतदान होने वाले हैं। ऐसे में सभी प्रतिष्ठान पांच फरवरी को अपने कर्मचारियों को छुट्टी दें।