‘कुंभ में चुपचाप डुबकी लगाकर आ गए अखिलेश, विरोध करना तो इनकी मजबूरी है’, विधानसभा में बोले CM योगी
![](https://ragazone.com/wp-content/uploads/2025/02/19_02_2025-up_assembly_budget_session_cm_yogi_akhilesh_yadav_23887147-1024x576.webp)
यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा, ‘महाकुंभ पार्टी का आयोजन नहीं है। अखिलेश चुपचाप महाकुंभ में डुबकी लगाकर चले आए। विरोध करना तो इनकी मजबूरी है। कुंभ को लेकर दिए गैरजिम्मेदाराना बयान दिए गए, झूठे वीडियो दिखाए गए।’
सीएम योगी ने कहा कि ये वैक्सीन को भी भाजपा का बताते हैं। सपा की सोच संक्रमित हो चुकी है। हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा, “महाकुंभ पर अफवाह फैलाई जा रही। 56 करोड़ लोगों की आस्था से खिलवाड़। 56 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया।”
सीएम योगी ने कहा, ‘आज के सपाई जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। महाकुंभ के पहले दिन से विरोध कर रहे हैं कुछ लोग। महाकुंभ में क्रिकेटर मो. शमी ने भी डुबकी लगाई।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now