खेसारी लाल यादव के साथ आकांक्षा पुरी ने जिम में किया ऐसे वर्कआउट, लोगो मे पूछा- ‘ये कौन-सी एक्सरसाइज है
भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव अपनी फिल्मों और गानों को लेकर हर जगह छाए रहते हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर खेसारी की टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के साथ काफी सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं. दोनों को साथ में खूब देखा जा रहा है. आकांक्षा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में एंट्री की है और वो अपने गाने खूब शेयर कर रही हैं. इसी बीच आकांक्षा ने खेसारी के साथ वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर किया है. जिसे देखकर दोनों बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं. लोग बहुत अजीब कमेंट कर रहे हैं.
खेसारी लाल और आकांक्षा का हाल ही में लटक जाइब गाना रिलीज हुआ है. जिसमें दोनों को खूब लटके झटके देखने को मिल रहा है. गाना खूब वायरल हो रहा है साथ ही इसके कलाकार भी इसे रील्स बनाकर खूब शेयर कर रहे हैं.
आकांक्षा ने खेसारी के साथ जिम में वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आकांक्षा खेसारी की गोद में लटककर पुलअप करती नजर आ रही हैं. ये देखने में लोगों को काफी अश्लील लग रहा है. वो ढेर सारे कमेंट करके बोल रहे हैं कि इस तरह की अश्लीलता मत फैलाओ. आकांक्षा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हमारे स्टाइल का लटक जाइब. साथ ही फायर इमोजी पोस्ट की.
आकांक्षा के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लटकने का तरीका थोड़ा सेक्सुअल है. वहीं दूसरे ने लिखा-छीनराई के भी हद होला. एक ने लिखा- ये खेसारी के डाउनफॉल का कारण है. एक ने लिखा- ये कौन-सी एक्सरसाइज है. इससे पहले भी आकांक्षा पुरी खेसारी के साथ स्ट्रेचिंग करते हुए वीडियो शेयर कर चुकी हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आकांक्षां और खेसारी जल्द ही फिल्म अग्नि परीक्षा में नजर आने वाले हैं. दोनों ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. खेसारी के साथ आकांक्षा के कई म्यूजिक वीडियो आ चुके हैं. जिसमें से एक चुम्मा चुम्मा भी है.