अजय देवगन और रितेश देशमुख की ‘रेड 2’ रिलीज, जानें दर्शकों को कैसी लगी फिल्म

0

अजय देवगन और रितेश देशमुख की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड 2’ आज 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसे सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी है, जो साल 2018 में आई फिल्म रेड का सिक्वल है। फिल्म में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में हैं, तो वहीं रितेश देशमुख पावरफुल नेता दादाभाई की दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “ईमानदारी बनाम सत्ता की एक मनोरंजक कहानी, रेड 2 अपनी मजबूत कथा के लिए जानी जाती है, जो भ्रष्ट लोगों को काबू करने की अथक भावना को प्रदर्शित करती है। अजय देवगन ने शांत लेकिन उग्र व्यवहार के साथ शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे किरदार यादगार बन गया है।” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “फिल्म को पैसा वसूल फिल्म बताया।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “रेड 2 एक मनोरंजक कहानी है, जिसमें सीट को छूने वाला नरेशन और अजय देवगन और रितेश देशमुख द्वारा प्रथम श्रेणी का अभिनय है। राज कुमार गुप्ता का निर्देशन और कहानी कहने का तरीका उनकी पहली फिल्म की तरह ही बेहतरीन है, कुरकुरा और सटीक।”

फिल्म की कहानी पिछली फिल्म की तरह ही तेज, धारदार और सस्पेंस से भरपूर है। इस बार इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक (अजय देवगन) का सामना होता है एक नए और बेहद चालाक और पावरफुल नेता दादाभाई (रितेश देशमुख) से। फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख के अलावा वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, गोविंद नामदेव और अमित सियाल भी शामिल हैं।

बता दें कि ‘रेड 2’ के बाद अजय देवगन ‘दे दे प्यार दे 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे, जिनकी शूटिंग भी तेज़ी से चल रही है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *