किसान आंदोलन के बीच कृषि मंत्री का बड़ा बयान: फसलों की कीमतों को लेकर खुलकर बोले शिवराज, कही ये बातें
किसान आंदोलन के बीच कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान आया है। चौहान ने कहा है कि किसानों को उत्पादन के उचित दाम मिले, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। इसके लिए हम अलग-अलग फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदते हैं। आवश्यकता के अनुसार नीतिगत बदलाव भी करते हैं। सरकार ने किसान और उद्योगों के भले के लिए पाम ऑयल पर 7.5 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया, ताकि किसान को ठीक दाम मिल सके। ऐसे ही प्याज के दाम कम होने पर निर्यात शुल्क 40 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत किया। जहां आवश्यकता होगी, आयात-निर्यात नीति में भी बदलाव करेंगे। चौहान मंगलवार को राइजिंग राजस्थान समिट 2024 को संबोधित कर रहे थे।
चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। बिना खेती के वैभवशाली व गौरवशाली भारत नहीं बन सकता है। कृषि आज भी भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ और किसान उसकी आत्मा हैं। उन्होंने समिट में आए निवेशकों से कहा कि किसान सबसे बडा़ उत्पादक भी है और सबसे बड़ा उपभोक्ता भी है। आप उसमें निवेश की संभावनाएं ढूंढें। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत जल्दी ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। उसमें खेती का अहम रोल रहेगा। हम दुनिया का पेट भरेंगे। चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राजस्थान में गरीबों के लिए 3 लाख 41हजार 620 आवास बनाए जाएंगे। भविष्य में भी जितनी आवश्कता होगी, वह पूरी करेंगे।