Agniveer Bharti: 24 जून को अयोध्या में होगी अग्निवीर भर्ती रैली, जानें कौन उम्मीदवार हो सकता है शामिल और शेड्यूल?

0

अगर आपका भी आर्मी में जाने का मन है तो ये खबर आपके काम की है। आप तो जानते ही है कि आज कर सेना में एनडीए या फिर अग्निवीर भर्ती के जरिए जाया जा सकता है। ऐसे में भारतीय सेना, यूपी के अयोध्या में अग्निवीर भर्ती की रैली आयोजित करने जा रही है। ये रैली 2 जुलाई तक आयोजित की जानी है। यहां प्रदेश के 13 जिले के लिए रैली अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल सेंटर ग्राउंड पर आयोजित होगी।

भर्ती रैली में पहले फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) होगा, जिसमें 1.6 किमी की दौड़, जिग-जैग बैलेंस, 9 फुट डिच और बीम शामिल है। फिर जो उम्मीदवार PFT पास कर लेंगे, उन्हें फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) के लिए आगे जाएंगे, जिसमें उम्मीदवारों की ऊचांई, वजन और छाती को मापा जाएगा। फिर PMT पास करने वाले सभी उम्मीदवार डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आगे जाएंगे। इन भर्तियों में अंबेडकर नगर, अमेठी, महाराजगंज, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थ नगर जिलों के उम्मीदवार शामिल होंगे।

किन पदों के लिए है यह भर्ती?

इस भर्ती के जरिए अग्निवीर ट्रेड्समैन अग्निवीर जनरल ड्यूटी, और अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट व एसकेटी अग्निवीर टेक्निकल कैटेगरी के पदों पर भर्ती होनी है।

क्या है योग्यता?

अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए उम्मीदवार को 10वीं और 8वीं पास होना चाहिए।

रैली का पूरा शेड्यूल

  • 24 जून को अग्निवीर ट्रेड्समैन के कैटगरी के लिए सभी 13 जिलों की रैली होगी।
  • 25 जून को अग्निवार ऑफिस असिस्टेंट व एसकेटी अग्निवीर टेक्निकल कैटेगरी के लिए सभी 13 जिलों की रैली होगी।
  • 26 जून को अम्बेडकर नगर, बस्ती और महराजगंज जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती रैली।
  • 27 जून को कुशीनगर, कौशांबी, संत कबीरनगर और सिद्धार्थनगर जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली।
  • 28 जून को सुल्तानपुर व प्रयागराज के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली।
  • 29 जून को प्रतापगढ़ व अमेठी के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली।
  • 30 जून को अयोध्या व रायबरेली जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली।
  • 01 व 02 जुलाई को मेडिकल टेस्ट।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *