पंजाब के बरनाला में मंगलवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हुआ है। बरनाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे धनौला रोड पर दो कारों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीन युवक की मौत हुई है और चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो गंभीर बताए जा रहे हैं। हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़े गए।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार एक कार बरनाला से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी, जिसमें पति-पत्नी सवार थे। वहीं दूसरी तरफ से ऑल्टो कार आउट ऑफ कंट्रोल होकर डिवाइडर को तोड़ती सड़क के दूसरी तरफ से गुजर रही कार से टकरा गई। ऑल्टो में पांच युवक सवार थे। दोनों गाड़ियों की टक्कर के बाद सभी लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला। दंपती को धनौला के सरकारी अस्पताल दाखिल कराया गया, जिनकी हालत ठीक है।
वहीं, ऑल्टो सवार पांच घायल युवकों को बरनाला के प्राइवेट बीएमसी अस्पताल भेजा गया। यहां तीन नौजवानों की मौत हो गई। दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ऑल्टो बहुत तेजी से डिवाइडर को तोड़ती हुई दूसरी गाड़ी से जा टकराई।
सदर थाना के इंचार्ज जगजीत सिंह ने बताया कि ऑल्टो सवार 5 युवक धनौला प्राचीन हनुमान मंदिर माथा टेक कर वापस बरनाला लौट रहे थे। गाड़ी का टायर फटने या पंक्चर की वजह से हादसा हुआ है।
हादसे में तीन नौजवानों की मौत हो चुकी है और दो को बीएमसी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है जिनका इलाज चल रहा है।