राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में एक्सीडेंट, 5 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग घायल

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले का एक्सीडेंट हो गया। सड़क हादसे में मुख्यमंत्री के काफिले की एक गाड़ी पलट गई, जिसमें पांच पुलिसकर्मी समेत सात लोग घायल हो गए। सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
यह हादसा जयपुर के जगतपुरा स्थित एमआईआर अक्षय पत्र चौराहे के पास हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का काफिला कहीं जा रहा था। रास्ते में उनके काफिले की एक गाड़ी को अन्य वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे काफिले की गाड़ी पलटी खा गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा अपनी गाड़ी से उतरे और क्षतिग्रस्त गाड़ी में फंसे घायल के पास गए।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now