Accident: हिमाचल के जंजैहली में कार हादसा, शादी से लौट रहे पति-पत्नी सहित 3 लोगों की मौत
मंडी. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के बाद अब मंडी में हादसा हुआ है. सोमवार को मंडी जिला के जंजैहली में शादी समारोह से लौट रहे पांच लोगों की कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. दो अन्य घायल हैं. घायल एक व्यक्ति लापता था, जिसे बाद में खोज लिया गया है. घटना के उपरांत स्थानीय पुलिस व 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची थी. गहरी खाई होने से कार का भी कोई सुराग नहीं लग पाया था. हादसा सोमवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब पेश आया है.
जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के जंजैहली-छतरी रोड़ पर यह हादसा पेश आया है. बताया जा रहा है कार में 5 लोग सवार थे और मगरूगला के पास इनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. बताया जा रहा है कि अभी तक पुलिस को एक महिला समेत 3 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं, जो कार के गहरी खाई में पलटा खाते समय कार से छिटक गए थे.
खाई अधिक गहरी होने के कारण कार का कोई भी सुराग नहीं लग रहा था, लेकिन बाद में पुलिस ने कार को खोज लिया. मृतकों की पहचान मदन लाल (60) पुत्र देवी राम और उसकी पत्नी जयवंती (60) निवासी गडौन और भीम सिंह (35) पुत्र धर्म चंद निवासी चिमटी के रूप में हुई है. उधऱ, घायलों में कुशमा और मुरारी लाल को प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है.
क्षेत्र में हो रही बारिश में सर्च ऑपरेशन में बाधा बनी हुई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और सर्च ऑपरेशन कर सभी लोगों को निकाल लिया है. गौरतलब है कि इससे पहले, सोमवार सुबह शिमला के सुन्नी में एक पिकअप जीप हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें छह मजदूरों की मौत और छह अन्य घायल हो गए थे.