शराब की दुकान में लूट: अब ठेकों पर गिरने लगी लुटेरों की गाज, 10 दिन में 7 ठेके लूटे
लुधियाना लूट इन शराब की दुकान: लुधियाना में पिछले 10 दिनों से शराब की दुकानों पर लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं। यह जिला पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल है. मनबढ़ बदमाश बाइकों पर आते हैं और शराब की दुकानों को लूटकर भाग जाते हैं। घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
ताजा मामला मुल्लांपुर दाखा थाने के गांव रुड़का में सामने आया है। बीती रात करीब साढ़े आठ बजे दो आरोपी प्लेटिना बाइक पर आए। बदमाशों ने डबल बैरल बंदूक के बल पर शराब की दुकान में लूटपाट की. घटना के बाद रुड़का गांव में दहशत का माहौल है.
आरोपियों ने अपना चेहरा छुपा लिया
जानकारी देते हुए ठेका कर्मचारी ने बताया कि वह ठेके का कैश गिन रहा था तभी प्लेटिना में सवार होकर दो बदमाश ठेके में घुस गए. उन लोगों ने चश्मा पहन रखा था. आते ही उन्होंने उसके सिर पर डबल बैरल बंदूक रख दी और गोली मारने की धमकी दी. लुटेरों ने बैग में रखी सारी नकदी निकालने को कहा।
वे बैग में रखे रुपये लेकर भाग निकले
संविदा कर्मी ने बताया कि वह डरा हुआ है. बदमाशों ने उनसे बैग मांगा। बैग लेने के बाद लुटेरे भाग निकले। ठेकेदार के मुताबिक लूट के तुरंत बाद उसने शराब ठेकेदार को सूचना दी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना मुल्लांपुर दाखा थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनके बयान दर्ज किए। पुलिस इलाके में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
10 दिन में 7 से ज्यादा शराब की दुकानें लूटीं
आपको बता दें कि शराब की दुकानों पर लूट का यह पहला मामला नहीं है. पिछले 10 दिनों में लुटेरों ने 7 से ज्यादा शराब की दुकानों में डकैती डाली है. अगर बात करें तो 30 अगस्त को लुटेरों ने एक ही रात में 3 शराब की दुकानों में डकैती डाली थी. ये ठेके नूरवाला रोड, जालंधर बाईपास और राहों रोड पर थे। यह भी खुलासा हुआ है कि 31 अगस्त की रात बदमाशों ने वेरका मिल्क प्लांट के सामने शराब की दुकान में लूटपाट की थी।
शराब की दुकानों पर हुई भारी लूटपाट के बाद शराब ठेकेदारों में चिंता का माहौल है. पता चला है कि आने वाले दिनों में वह सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे.