आमिर खान अब फिल्म नहीं बल्कि ‘महाभारत’ पर बनाएंगे वेब सीरीज, नए कलाकारों को किया जाएगा कास्ट, जल्द शुरू होगी शूटिंग।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर आखिरकार काम शुरू करने जा रहे हैं. आमिर खान ने हाल ही में खुद इस बात को कंफर्र्म किया है. आमिर ने बताया कि वे अगस्त 2025 से महाभारत पर काम शुरू करेंगे.
हाल ही में रणबीर कपूर-साई पल्लवी स्टारर रामायणम् का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. जिसने फैंस को खूब एक्साइट किया. अब आमिर के इस ऐलान ने कि वो महाभारत पर काम शुरू करने वाले हैं, हर किसी के अंदर जोश भर दिया है. फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. स्क्रीन से बातचीत में आमिर महाभारत को लेकर फिलहाल डिस्कस की गई…
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now