Aamir Khan Cry: बॉलीवुड छोड़ रहे हैं आमिर खान! रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट पर रो पड़े एक्टर, देखें वीडियो
बॉलीवुड अदाकारा रिया चक्रवर्ती इन दिनों अपने पॉडकास्ट से सुर्खियां बटोर रही हैं. उनके पॉडकास्ट की पहली मेहमान मशहूर अदाकारा सुष्मिता सेन रही थीं. जबकि अब उनके पॉडकास्ट पर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने दस्तक दी है.
बीते दिनों आमिर खान और रिया चक्रवर्ती को एक साथ देखा गया था. अब अपने पॉडकास्ट ‘रिया चक्रवर्ती पॉडकास्ट चैप्टर 2’ से रिया ने आमिर खान की झलक दिखाई है. इस वीडियो में आमिर खान बॉलीवुड छोड़ने की बात कह रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ये सच है.
रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपने पॉडकास्ट के अगले एपिसोड की झलक दिखाई है. एक्ट्रेस ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘मैं एक सच्चे स्टार और सच्चे दोस्त आमिर खान का स्वागत करते हुए रोमांचित हूं. स्टारडम, पितृत्व, दुःख, और बहुत कुछ के साथ उनके एक्सपीरियंस के बारे में गहराई से जानने के लिए हमारे साथ बने रहें. # चैप्टर2, एपिसोड शुक्रवार, 23 अगस्त को आएगा.’
Video
https://www.instagram.com/reel/C-z9t4-KjyY/?igsh=bmd3eWx0b3h3dWFm
रिया ने आमिर से सवाल किया कि जब आप आईने में देखते हैं तो क्या आपको लगता है कि मैं बहुत गुड लुकिंग हूं. मैं स्टार हूं या मैं आमिर खान हूं. ये सुनकर आमिर हंस पड़े. इसके आगे आमिर ने कहा कि, आपको अद्भुत साहस दिखाना चाहिए रिया. मैं मैजिक में विश्वास रखता हूं. आगे एक्टर ने कहा कि, मुझे फिल्मों से हटना है. रिया ने कहा झूठ. तो आमिर ने कहा नहीं मैं सच बोल रहा हूं. रिया ने कहा कि लाई डिटेक्टर टेस्ट कराओ. आमिर बोले करो.
फिर रोने लगे आमिर खान
इसके बाद आमिर खान किसी बात पर रोने लगते हैं और अपने आंसू भी पोंछते हैं. फिलहाल ये एपिसोड की एक छोटी सी झलक है जिससे पता नहीं चल पाया है कि आमिर किस बात पर इमोशनल हुए. लेकिन एक्टर ने इमोशनल होते हुए कहा कि, उस वक्त बहुत मुश्किल था मेरे लिए. मेरा भी चैप्टर 2 वहां से शुरू हुआ. बता दें कि, रिया और आमिर खाना के बीच हुई बातचीत का पूरा वीडियो आप 23 अगस्त को एक्ट्रेस के यूट्यूब चैनल पर देख पाएंगे.