“जय श्री राम सेवा समिति द्वारा बल्ताना के प्रेम मंदिर में आयोजित निशुल्क कैंप में सेंट्रल गवर्नमेंट की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत आभा, आयुष्मान, ई श्रम कार्ड और बुढ़ापा पेंशन कार्ड बनाए गए।”

जय श्री राम सेवा समिति द्वारा आज एक और निशुल्क कैंप बल्ताना के प्रेम मंदिर में लगाया गया। समिति की मीडिया प्रभारी डॉ राशि अय्यर ने बताया कि इस कैंप में सेंट्रल गवर्नमेंट के विभिन्न कल्याणकारी योजनों के तहत, आभा, आयुष्मान, ई श्रम कार्ड, बुढ़ापा पेंशन आदि कार्ड बनाए गए।
कुल मिला के आज के कैंप में 150 से अधिक लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाया। जय श्री राम सेवा समिति के प्रधान श्री राज मणि तिवारी ने समाज सेवी और सीनियर भाजपा नेता श्री सजीव खन्ना जी की टीम और मंदिर कमिटी का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शशि तिवारी, कावेरी परिदा, नमिता श्रीवास्तव, राखी, राहुल और मंदिर कमिटी से दर्शन ढींगरा और कँचन जोशी जी का बहुत बड़ा योगदान रहा।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now