कनाडा भेजने के नाम पर युवक से 4.44 लाख की ठगी, फर्जी Visa दिखाकर हड़पे रुपए; पुलिस ने दर्ज किया मामला

0

करनाल। आए दिन विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड करने के मामले बढ़ते जा रहा है। आजकल फ्रॉड ट्रैवल एजेंट लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगने का काम कर रहे है।

ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है यहां कनाडा भेजने के नाम पर ठगी कर ली गई है। मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा  के करनाल के युवक से कनाडा भेजने के नाम पर 4.44 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है।

शिकायतकर्ता जटपुरा गांव निवासी मनीष ने बताया कि उसकी मुलाकात साल 2023 में जिला कचहरी में ब्याना गांव के सुरेंद्र शर्मा उर्फ गोविंद्र शर्मा से हुई थी। सुरेंद्र ने खुद को विदेश भेजने वाले एजेंट बताया और कहा कि वह लोगों को कनाडा भेजने का काम करता है।

उसने कहा कि वर्क वीजा लगवाकर वहां नौकरी भी दिलवाता है। आरोपी के कहा कि इसके लिए 15 लाख रुपए लगेंगे। इसमें से 50 हजार रुपए अभी फाइल तैयार करने के लिए देने होंगे, बाकी वीजा लगने पर। इसके बाद मनीष ने 50 हजार रुपए और आधार, पासपोर्ट, पेन कार्ड, शैक्षिक प्रमाणपत्र आदि दे दिए।

इसके बाद आरोपी ने चंडीगढ़ से मनीष की बायोमेट्रिक प्रोसेस करवाई, लेकिन 22 फरवरी 2024 को कहा कि फाइल रिजेक्ट हो गई है। फिर उसने भरोसा दिलाया कि नई फाइल लगाकर जल्दी वीजा दिलवा देगा। 13 मार्च 2024 को कहा गया कि एक महीने में वीजा मिल जाएगा।

10 मई 2024 को सुरेंद्र ने मनीष से कहा कि उसका वीजा आ गया है और जल्द ही देगा, पैसे तैयार रखो। ऐसा करते करते उसने आरोपी को 4.44 लाख रुपए आरोपी को दे दिए लेकिन उसके बाद जब मनीष का वीजा नहीं आया तो वह अपने पैसे वापिस मांगने लगा।

इसके बाद आरोपी बार बार टालमटोल की गई और अंत में आरोपी ने रकम देने से साफ इनकार कर दिया। साथ ही धमकी दी कि मेरी ऊपर तक पहुंच है, मैं तेरे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा दूंगा। जिसके बाद मनीष ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *