Himachal News: हिमाचल के कुल्लू जिले में मणिकर्ण गुरुद्वारा के पास तेज हवा की वजह से पेड़ गिरा, 6 लोगों की मौत

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण में गुरुद्वारा के नजदीक तेज हवा चलने से पेड़ गिर गया। उसकी चपेट में आए छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि कायल का एक पेड़ तेज हवा के चलते गिर गया है। नीचे जाम के कारण खड़ी गाड़ियों पर पेड़ गिरने से यह हादसा पेश आया है।
सूचना मिलते ही कुल्लू से प्रशासन की टीम, पुलिस दमकल विभाग की टीमें घटना स्थल पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गए। इस स्थान पर रेहड़ी-पटरी भी लगाई जाती थी। जिस कारण अक्सर यहां पर जाम की स्थिति बनी होती है। ऐसे में नव संवत के दिन कुछ समय तेज तूफान चला और गुरुद्वारा जाने वाले स्थान के पास गाड़ियों का लंबा जाम लगा हुआ था।
पेड़ कुछ समय पहले जंगल में लगाई आग के कारण खोखला हो चुका था। जिस कारण वह गिर गया और उसकी चपेट में 11 से अधिक लोग आ गए। जिसमें छह की मौत हो गई, जिसमें एक रेहड़ी संचालक महिला के अलावा वाहन चालक शामिल है। हादसे के बाद घायलों को कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है।