पंजाब के अबोहर में कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर हत्या, गाड़ी से उतरते ही बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी।

अबोहर : पंजाब के अबोहर में फैशन डिजाइनर और कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उनके शोरूम न्यू वियरवेल के बाहर गाड़ी से उतरते ही बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग की। इसके बाद बदमाश बाइक छीनकर भाग गए। कुछ दूरी पर जाकर उन्होंने बाइक खड़ी की और गाड़ी में फरार हो गए। इसका CCTV वीडियो भी सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। गुस्साए व्यापारियों ने मार्केट बंद कर दी है। व्यापारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रहे हैं। बताया जा रहा है कि संजय की छाती से डॉक्टरों ने 12 गोलियां निकाली हैं। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। लॉरेंस गैंग ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। आरजू बिश्नोई नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट पर लिखा- ‘ हमने इसे फोन किया था, लेकिन इसने हमें पहचानने से मना कर दिया।’ हालांकि दैनिक भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता।