पंजाब के मुक्तसर में चलती कार में अचानक लगी आग, धू-धूकर जलने लगी गाड़ी; फिर ऐसे बची लोगों की जान

चलती कार में अचानक लग गई आग
कार सवार दो लोग बाल-बाल बचे
बता दें कि आग ने एकदम से भयानक रूप धारण कर लिया और आग कि लपटे तेजी से बढ़ने लगी। कार (Car fire News) में दो लोग सवार थे, जिन्होंने पहले बड़ी मुश्किल से कार को रोका और फिर आसपास के राहगीरों ने इकट्ठे होकर उन्हें सही सलामत बाहर निकाला।
पार्किंग में खड़े कंटेनर को लगी आग
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो बठिंडा जिले में गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी के मुख्य गेट के पास पार्किंग में खड़े एक कंटेनर के केबिन में अचानक आग लग गई, जिससे पूरा केबिन आग की चपेट में आ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिफाइनरी के मुख्य गेट के पास पार्किंग में कई वाहन खड़े थे और इसी दौरान एक वाहन के कंटेनर में आग लग गई।
वाहन का चालक कुछ दूरी पर बैठा था, जिसके कारण जानी नुकसान से बचाव हो गया और अन्य वाहनों को भी समय रहते वहां से हटा दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। रिफाइनरी की फायर ब्रिगेड टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर फोम टेंडर से आग पर काबू पाया, लेकिन वाहन का केबिन पूरी तरह जल चुका था।