
विश्व थायरायड़ दिवस को समर्पित लोकहित सेवा समिति द्वारा सिटी हाइट रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी तथा समाजसेविका ममता के सहयोग से पीरमुछल्ला स्थित सिटी हाइट सोसायटी के कम्युनिटी सेंटर में आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनाने का एक विशेष कैंप आयोजित किया गया.
समिति की कोर्डिनेटर पलकिन भारद्वाज ने बताया है कैंप में 65 महिलाओं एवं पुरुषों ने 18 आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, 28 आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा ) कार्ड, 02 ई – श्रम कार्ड तथा 17 नये वोटर कार्ड बनवाने अथवा पुराने वोटर कार्ड में संशोधन करवाने में सफलता प्राप्त की. कैंप को कामयाब बनाने में सिटी हाइट सोसायटी प्रधान मनोज घावरी, बलवीर राजपूत, सतीश भारद्वाज, पलकिन भारद्वाज, ममता, सीमा मित्तल,सोमा राणा, हर्ष नागरा तथा सरदार सुखवीर सिंह का विशेष योगदान रहा.