कानपुर में दहलाने वाला हादसा, आगरा एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस पलटी, कई लोगों की मौत, दर्जनों घायल
उत्तर प्रदेश के कानपुर से मंगलवार को दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, एक डबल डेकर बस पलटने के कारण अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। आपको बता दें कि ये हादसा आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ है। आइए जानते हैं कि इस हादसे के बारे में अब तक क्या पता लगा है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जो बस कानपुर में आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार हुई वह दिल्ली से बिहार जा रही थी। मंगलवार को सुबह में ये बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है। ये पूरा हादसा कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र में हादसा हुआ है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
