करनाल सेक्टर-8 के स्पा सेंटर में छापेमारी, आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां, 7 लोग हिरासत में
करनाल के सेक्टर-8 में पुलिस ने एक स्पा सेंटर में छापेमारी की. यहां लंबे समय से गलत काम चल रहा था. पुलिस टीम ने जैसे ही स्पा सेंटर में छापेमारी की सेंटर में मौजूद लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक हालात में पाया. टीम ने मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि सेंटर में अनैतिक कार्य काफी समय से चल रहे थे.
7 लोग हिरासत में, मालिक भी पकड़ा गया: कार्रवाई के दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर से कुल 7 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें 4 लड़कियां, 2 लड़के और सेंटर का मालिक शामिल है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह स्पा सेंटर लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों का अड्डा बना हुआ था. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और नेटवर्क के अन्य लोगों की पहचान में जुट गई है.
व्यस्त मार्केट में चल रहा था गंदा धंधा: यह स्पा सेंटर सेक्टर-8 की बेहद व्यस्त मार्केट में स्थित था, जहां आसपास कई दुकानें, शोरूम और व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं. इतनी भीड़भाड़ वाले इलाके में यह अवैध गतिविधि चल रही थी, लेकिन स्थानीय लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी. पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर यह छापा मारना पड़ा, जिसके बाद यह पूरा नेटवर्क सामने आया.
