फगवाड़ा में चलती कार में लगी आग… पति-पत्नी और बच्चों ने कूदकर बचाई जान
फगवाड़ा-जालंधर नेशनल हाईवे पर गोल चौक पुल के ऊपर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया और बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगीं। कार में सवार चार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग इतनी भीषण थी कि जब तक दमकल कर्मी आग बुझाते तब तक कार का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया।
जानकारी के अनुसार, बलजीत सिंह निवासी गगड़ माजरा (खन्ना) अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ टाटा इंडिगो कार में कपूरथला जिले के नडाला गांव में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। फगवाड़ा पहुंचते ही अचानक कार के इंजन से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग फैल गई। चालक बलजीत सिंह ने तुरंत गाड़ी रोकी और परिवार को सुरक्षित बाहर निकालकर दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही फायरमैन नितिन शिंगारी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग की वजह से कार क्षतिग्रस्त हो गई।
