गर्भवती महिला को लेकर जा रही एंबुलेंस में लगी भीषण आग, फिर हुआ जोरदार धमाका, उड़ गए परखच्चे
महाराष्ट्र के जलगांव में भीषण हादसा देखने को मिला है। दरअसल यहां एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस में भीषण आग लग गई। इतना ही नहीं, आग लगने के कारण एंबुलेंस में रखे हुए सिलेंडर में इतना जोरदार धमाका देखने को मिला कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने से इलाके के कुछ घरों की खिड़कियां भी टूट गईं। बता दें कि यह हादसा तब देखने को मिला था जब एक गर्भवती महिला मरीज को एरंडोल के सरकारी अस्पताल से जलगांव जिला अस्पताल लाया जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक, एंबुलेंस के इंजन से शुरू से ही धुआं निकल रहा था। इंजन से धुआं निकलते देख एंबुलेंस का ड्राइवर सतर्क हो गया और उसने सभी को बाहर निकाल लिया। मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं आई है। बता दें कि इसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक एंबुलेंस में आग लगी है और वहां काफी लोग मौजूद हैं जो वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जोरदार धमाका देखने को मिलता है जिसके बाद चारों तरफ भयंकर रौशनी फैल जाती है।
यह धमाका इतना खतरनाक था कि पूरे एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए और आसपास के मकानों की खिड़कियां टूट गईं। बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के मुंबई में भी विभत्स घटना देखने को मिली थी। दरअसल मुंबई के गोराई बीच पर एक सड़े-गले शव के 7 टुकड़े बरामद हुए हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस को यहां प्लास्टिक बैग में एक शख्स का शव मिला। शव की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।