स्कूटी का नंबर प्लेट बाइक पर लगाकर घर में घुसा शख्स, फिर कर दिया कांड; CCTV फुटेज देख लोगों का चकरा गया माथा

0
 हरियाणा (Haryana Crime) के कुरुक्षेत्र जिले के गांव मुरादनगर में चोर एक घर से गेहूं का कट्टा चुराकर बाइक पर ले गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अंकुश शर्मा ने बताया कि एक चोर उनके घर से गेहूं का एक कट्टा बाइक पर रखकर ले गया।
आरोपित बाइक चालक गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में जाता दिखाई दे रहा है। बाइक पर लिखा नंबर भी चेक करने पर गलत पाया गया। उस नंबर का पंजीकरण किसी स्कूटी पर था, लेकिन चोर द्वारा इसे मोटरसाइकिल पर लगाया गया ताकि पकड़ में न आ सके। इस अनोखी चोरी को देखकर हर कोई हैरान है।
ऐसा ही एक और मामला मंगलवार को लाडवा में देखने को मिला। एक दुकानदार ने तीन युवकों को चोरी करते हुए पकड़ा और उनकी जेब से चुराए गए 15 हजार रुपये भी बरामद हुए।
दुकानदार ने तीनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया और उनकी जेब से मिले पैसे भी पुलिस को सौंप दिए। बताया जाता है कि यह तीनों युवक बाबैन के पास के गांव से एक व्यक्ति की जेब से यह 15 हजार रुपये निकालकर लाए थे। पुलिस तीनों युवकों को पकड़कर पुलिस थाना ले गई और उनसे पूछताछ कर रही है।
वहीं, एक और खबर की बात करें तो पानीपत (Panipat News) में महादेव कॉलोनी स्थित एक आट्टा चक्की की दुकान का ताला तोड़कर दो चोर 65 हजार रुपये चोरी कर ले गए। दुकानदार को सुबह चोरी का पता चला। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत किला थाना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया। 

महादेव कॉलोनी निवासी राजेंद्र गर्ग ने बताया कि उसकी आट्टा चक्की की दुकान है। सोमवार को सुबह करीब साढ़े तीन बजे वह दुकान के ऊपर सो रहा था। उसकी पत्नी, बेटा व पुत्रवधू गेट का ताला लगाकर पूजा के लिए गए थे। 

करीब पौने चार बजे दो आरोपित दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और गल्ले से 65 हजार रुपये चोरी कर ले गए। जब पत्नी व बच्चे मंदिर से घर लौटे तो चोरी का पता चला। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *