श्री खाटूश्याम युवा मित्र मण्डल ट्रस्ट (रजि.) जीरकपुर द्वारा आगामी 6 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक वृन्दावन धाम के विख्यात कथावाचक स्वामी श्री बलरामाचार्य जी महाराज के मुख विन्द से ग्रेस बैंक्वेट हॉल कालका जीरकपुर रोड जीरकपुर में विशाल श्रीमद् भागवत कथा एवं पंच कुण्डीय श्री महालक्ष्मी यज्ञ का आयोजन किया जायेगा.

 

श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से पूर्व कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देने तथा निमंत्रण पत्र के अनावरण हेतु ग्रेस बैंक्वेट हॉल में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का मंच संचालन लोकहित सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश भारद्वाज ने तथा अतिथियों का धन्यवाद अजय गुप्ता ने किया. इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में बोलते हुये मोहाली जिले के विख्यात समाजसेवी एवं उद्योगपति राजीव शर्मा ने कहा कि जिस तरह द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण तथा त्रेता युग में भगवान श्री राम ने अधर्मियों तथा अत्याचारियों का सर्वनाश किया, उसी तरह से कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा आदि के आयोजनों को बढ़ावा देकर सनातन धर्म के प्रचार एवं प्रसार से हिन्दू एवं सिख समाज से धर्मान्तरण करवाने वाले अधर्मियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी. विशेष अतिथि के तौर पर बोलते हुये भाजपा पंजाब कार्यकारिणी सदस्य मुकेश गाँधी एडवोकेट तथा पार्षद नेहा शर्मा ने भी कहा कि केंद्र में मौजूदा सरकार द्वारा अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर के निर्माण के बाद सनातन धर्म को मजबूती मिली है और यही कारण है कि महाकुम्भ में आस्था का सैलाब उमड़कर करीब 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज में संगम स्नान का इतिहास रच बैठे. उन्होंने श्री खाटूश्याम युवा मित्र मण्डल ट्रस्ट द्वारा लगातार धार्मिक आयोजन करने की सराहना की. श्री खाटूश्याम युवा मित्र मण्डल रजिस्टर्ड जीरकपुर के अध्यक्ष सुनील बंसल तथा सचिव नितिन बेदी ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के शुरुआत में 6 अप्रैल 2025 को शिव मंदिर रेलवे फाटक ढकोली से कथा स्थल तक सैकड़ों महिलाओं तथा पुरुषों द्वारा विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा. प्रतिदिन भागवत कथा उपरांत श्री श्याम कीर्तन के अलावा शाम 8 बजे से श्री श्याम रसोई की व्यवस्था रहेगी. कथा में विख्यात भजन सम्राट श्री कन्हैया मित्तल विशेष अतिथि रहेंगे, इसके अलावा भी भागवत कथा तथा श्री श्याम संकीर्तन के दौरान अनेक महान विभूतियों का सानिध्य मिलेगा. श्रीमद् भागवत के अंतिम दिन 12 अप्रैल 2025 को तीसरे विशाल श्री खाटूश्याम महोत्सव का आयोजन किया जायेगा तथा कार्यक्रम उपरांत विशाल श्री श्याम रसोई का आयोजन किया जायेगा. समारोह में शामिल होने वालों में महिला समन्वय समिति की सह कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा, गुलमोहर एवेन्यू प्रधान शिया शर्मा, शालीमार एन्क्लेव प्रधान डॉक्टर अजय यादव, गुरुनानक नगर प्रधान सतीश शर्मा, आदर्श एन्क्लेव पूर्व प्रधान जे.आर शर्मा, पाइन होम्स सोसायटी पूर्व महासचिव विनोद झाम्ब, समाजसेवी सतीश दुग्गल, पूर्व जिला भाजपा युवा मोर्चा प्रधान निर्मल सिंह निम्मा, भाजपा मण्डल उपप्रधान अनुज अग्रवाल, पूर्व मण्डल प्रधान आशीष गर्ग, पूर्व उपप्रधान राजेश गणमान्य व्यक्तियों में शामिल रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप चुग, सुनील बंसल, नितिन बेदी, सतीश भारद्वाज, राकेश गोयल, अमन बंसल , अजय गुप्ता, जिम्मी सैनी, मोहित गोयल, नरेंदर तथा राकेश नागर का सराहनीय योगदान रहा.

 

 

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर