श्रीमद भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा

श्रीमद भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा
श्रद्वालुओं एवम मंदिर कमेटी ने श्रद्वाभाव से लिया हिस्सा
श्रीमद भागवत कथा के पहले दिन कथा व्यास ने भागवत महात्मय कथा से कराया अवगत
मोहाली 2 मई । मोहाली के फेस-5 स्थित प्राचीन श्री हरि मंदिर संकीर्तन सभा रजिस्टर्ड मोहाली की ओर से श्री हरि जी की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में 2 मई से 8 मई 2025 तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए सभी तरह की तैयारियों को पूरा किया जा चुका है और श्रीमद भागवत कथा से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें श्रद्वालुओं एवम मंदिर कमेटी ने श्रद्वाभाव से लिया हिस्सा। इस मौके पर मंदिर कमेटी के मौजूदा प्रधान महेश चन्द्र मनन,महासचिव एसके सचदेवा,प्रमोद सोफती और राम अवतार कोषाध्यक्ष,हसराज खुराना,शिव कुमार,सुखराम धीमान के अलावा कथा व्यास आचार्य शंकर शास्त्री सहित मंदिर के अन्य पुजारीगण व भारी संख्या में श्रद्वालु उपस्थित थे । गौरतलब है कि श्रीमद भागवत कथा से पहले मंदिर प्रांगण से विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सभी श्रद्वालुओं जिनमें महिला श्रद्वालुओं की संख्या ज्यादा थी, ने बढ चढ कर हिस्सा लिया । इसके अलावा इलाके की परिक्रमा के दौरान कलश यात्रा का जगह-जगह भक्तजनों की ओर से स्वागत किया गया और फूल भी बरसाए गए । वहीं दूसरी ओर श्रीमद भागवत कथा के पहले दिन कथा व्यास पंडित शंकर शास्त्री ने भागवत महात्मय कथा से अवगत कराया। मंदिर कमेटी के मौजूदा प्रधान महेश चन्द्र मनन और उनकी समूची टीम ने बताया कि रोजाना सुबह पूजन प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक, कथा शाम 4 बजे से 7 बजे तक आयोजित की जा रही है और उसके बाद महाआरती के तत्पश्चयात प्रसाद वितरण और रोजाना अटूट भंडारे की व्यवास्था की गई है । इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्वालुओं के अलावा मंदिर के अन्य सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे ।
फोटो नंबरः1 से 5 तक
फोटो कैप्शनः श्रीमद भागवत कथा से पहले दिन निकाली गई कलश यात्रा में हिस्सा लेते श्रद्वालु व सिर पर श्रीमद भागवत जी को रख कर कलश यात्रा की अगुवाई करते मंदिर कमेटी पदाधिकारी व अन्य तस्वीरें