आर्मी का मेजर बनकर लड़कियों को ठगने वाला शातिर गिरफ्तार, नकली वर्दी और पिस्टल के साथ पकड़ा गया।

0

रायपुर/यूपी। वाराणसी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो आर्मी अफसर बनकर महिलाओं के साथ ठगी करता था. उसने खुद को आर्मी ऑफिसर दिखाते हुए अपनी एक फर्जी मैट्रिमोनियल प्रोफाइल भी बना रखी थी. पुलिस के मुताबिक वह अब तक 25 से अधिक महिलाओं को ठग चुका है. वाराणसी के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (क्राइम) सरवनन थंगमणि ने बताया कि आरोपी ने इन महिलाओं से 40 लाख रुपये की ठगी की है और गत छह वर्षों से उन्हें धोखा दे रहा था. उसकी पहचान दयाली उप्पल के रूप में हुई है, जो तेलंगाना के पेडापल्ली जिले के एनटीपीसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

डीसीपी (क्राइम) थंगमणि ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘वाराणसी कमिश्नरेट के थाना चितईपुर में, हमने दयाली उप्पल नाम के एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया, तेलंगाना के ​पेडापल्ली जिले का निवासी है. हमें पता चला कि उसने फर्जी मैट्रिमोनियल प्रोफाइल बनाकर लगभग 25 से ज़्यादा महिलाओं को ठगा है और अब तक इन महिलाओं से 40 लाख रुपये की ठगी कर चुका है और वह पिछले छह सालों से ऐसा कर रहा था.’ उन्होंने आगे बताया, ‘हमने आरोपी के पास से सेना की वर्दियां बरामद की हैं. उसके पास मेजर अमित और मेजर जोसेफ के नाम की नकली नेमप्लेट भी हैं. इसके अलावा, हमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), प्रादेशिक सेना (Territorial Army) और जम्मू-कश्मीर पुलिस सहित केंद्रीय पुलिस बलों (CAPF) के कुछ नकली पहचान पत्र भी मिले हैं.’ पुलिस ने नकली पहचान पत्र बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रिंटिंग पेपर्स भी बरामद किए. उसने खुद को सेना का अधिकारी बताकर तीन महिलाओं से शादी भी कर ली थी. चंदौली जिले की एक महिला, जो वर्तमान में वाराणसी में रह रही है, उसकी शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. महिला के मुताबिक आरोपी ने खुद को आर्मी अफसर बताकर उससे शादी की थी. महिला ने जब शादी रजिस्टर कराने के लिए उससे जरूरी दस्तावेज मांगे, तो आरोपी तैयार नहीं हुआ. इसके बाद महिला ने उसके खिलाफ वाराणसी पुलिस में शिकायत दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी दयाली उप्पल को गिरफ्तार कर लिया.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर