बंद घर से आ रही थी बदबू… लोगों ने पुलिस बुलाई, ताला तोड़ा तो फर्श पर पड़ी थी गली-सड़ी लाश

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक बुजुर्ग का घर के अंदर गली-सड़ी हालत में शव बरामद हुआ है। बड़सर उपमंडल सकरोह पंचायत का यह मामला है। 80 वर्षीय बुजुर्ग का शव घर के अंदर सड़ी-गली अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौजी राम पुत्र स्वर्गीय संत राम निवासी गांव सकरोह, तहसील ढटवाल, जिला हमीरपुर के निवासी थे। यह घटना तब सामने आई जब ग्रामीणों को घर से बदबू आने लगी।
जानकारी के अनुसार मौजी राम कई वर्षों से अकेले ही अपने घर में रह रहा था। घर गांव के सुदूर कोने में स्थित है, जहां आमतौर पर लोगों की आवाजाही कम रहती है। बीते कुछ दिनों से घर के बाहर ताले लगे थे, जिससे किसी को भीतर की स्थिति का अंदाजा नहीं था। रविवार को गांव के एक व्यक्ति को जब बदबू आई तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ताले तोड़कर घर का दरवाजा खोला। अंदर बुजुर्ग का शव सड़ी-गली हालत में फर्श पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और फॉरेंसिक टीम को भी जांच में लगाया गया है।
अब यह जांच का विषय बन गया है कि जब बुजुर्ग अंदर था तो ताला कैसे लग गया या किसने लगाया। पुलिस ने इसे संदिग्ध दृष्टि से देख रही है। यह प्राकृतिक मौत है या मर्डर पुलिस की गहन जांच के बाद इसका खुलासा हो पाएगा।
बताया जा रहा है कि मृतक के बड़े बेटे की कुछ समय पहले मृत्यु हो चुकी है, जबकि छोटा बेटा गांव में ही रहता था, लेकिन वह भी फिलहाल लापता बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए बीएनएस की