चिंतपूर्णी में खड़ी कार जलकर राख, तीन अन्य गाड़ियां भी चपेट में आईं; लाखों का हुआ नुकसान
मंगलवार रात पौने बारह बजे थाना चिंतपूर्णी के अंतर्गत गांव चंबी में एक कार में आग लग गई। इससे कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई, वहीं इस गाड़ी के साथ पार्क की गई तीन अन्य कारों को भी नुकसान पहुंचा है। स्वाणा रोड़ पर जिला ऊना व कांगड़ा सीमा पर स्थित भडियाल बस्ती में अशोक कुमार पुत्र कर्म सिंह की गाड़ी (वेन्यू कार) एचपी 74ए-6561 में रात के समय में अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते सारी गाड़ी जलकर राख हो गई, जिससे कार मालिक का लगभग 9 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
अशोक कुमार स्वाणा के स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं और भडियाल बस्ती के किराए के मकान में रहते हैं। इस गाड़ी के साथ वहां पर अन्य गाड़ियां एचपी 72-6500(डस्टर), एचपी 72-7899 (बोलेरो) तथा एचपी 63सी-0244(होंडा अमेज) भी उसी स्थान पर खड़ी की हुई थीं।
इन गाड़ियों तक भी आग की लपटें पहुंच गईं, जिस कारण इन तीन गाड़ियों का 2 लाख रूपये के नुकसान होने की सूचना है। इस आगजनी की घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान न हुआ है।
इन गाड़ियों तक भी आग की लपटें पहुंच गईं, जिस कारण इन तीन गाड़ियों का 2 लाख रूपये के नुकसान होने की सूचना है। इस आगजनी की घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान न हुआ है।
आग के कारणों का अभी तक पता न चला है। पुलिस रात के समय पर ही मौके पर पहुंच गई थी और अब आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा स्थानीय वासियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।
ऊना के जिला मुख्यालय पर मंगलवार सुबह क्षेत्रीय अस्पताल में गायनी वार्ड के बाहर बिजली के कंट्रोल पैनल में अचानक आग लग गई। कंट्रोल पैनल से निकल रही चिंगारियां देखकर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। आग की वजह से गायनी व साथ लगते अन्य वार्डों में धुंआ भर गया।
ऊना के जिला मुख्यालय पर मंगलवार सुबह क्षेत्रीय अस्पताल में गायनी वार्ड के बाहर बिजली के कंट्रोल पैनल में अचानक आग लग गई। कंट्रोल पैनल से निकल रही चिंगारियां देखकर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। आग की वजह से गायनी व साथ लगते अन्य वार्डों में धुंआ भर गया।
इससे वार्ड़ में भर्ती मरीजों को सांस लेने में दिक्कत आने लगी। वहीं आग की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और तुरंत आग पर काबू पाने के साथ-साथ दोनो वार्डों को खाली करवाकर वहां पर भर्ती मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। आग लगने का मुख्य कारण बिजली के कंट्रोल पैनल में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन ने आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल गायनी वार्ड के बाहर बिजली के कंट्रोल पैनल में अचानक चिंगारियां निकलने लगी। इसके बाद कंट्रेल पैनल में आग लग गई। आग लगने से गायनी वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों में अफरा-तफरी मच गई।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now