भाजयुमों जिला मोहाली अध्यक्ष ताहिल शर्मा की अध्यक्षता में आतंकवाद के खिलाफ निकाला गया कैंडल मार्च

भाजयुमों जिला मोहाली अध्यक्ष ताहिल शर्मा की अध्यक्षता में आतंकवाद के खिलाफ निकाला गया कैंडल मार्च
आतंकवाद मुर्दाबाद के लगे नारे, कहा पाकिस्तान सीमाओं की स्थिति तनावपूर्ण भारतीयों के सहयोग की जरूरत
मोहाली 27 अप्रैल । भाजयुमों जिला मोहाली अध्यक्ष ताहिल शर्मा की अध्यक्षता में रविवार देर शाम को मोहाली में आतंकवाद के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया । यह कैंडल मार्च पफेस-7 की टरैपिफक लाइटों से लेकर चावला लाइटों तक निकाला गया जिसमें भाजयुमों के युवा नेताओं के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव वशिष्ट ने भी विशेष तौर पर शिरकत की । इस मौके पर युवाओं ने आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे एवम स्लोगन लिखे पोस्टर और हाथों में कैंडल लेकर अपना रोष व्यक्त किया व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए । इस मौके मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भाजयुमों जिला मोहाली अध्यक्ष ताहिल शर्मा उपर्फ लक्की व उनकी समूची टीम ने कहा पाकिस्तान सीमाओं की स्थिति तनावपूर्ण हो चुकी है और मोदी सरकार पूरे एक्शन मोड में सिर्फ भारतीयों के सहयोग की जरूरत है । उन्होंने कहा कि ऐसी घडी में हम सभी को एक साथ मोदी सरकार का साथ देते हुए आतंकवाद का मुंह तोडवा जवाब देने के लिए काम करना चाहिए और वह समय भी दूर नहीं जब आतंकवादियों का पूरा हिसाब किया जाएगा । इस मौके पर अनिता जोशी भाजपा मंडल अध्यक्ष,अभिषेक ठाकुर,अशमन अरोरा,ध्रुव शर्मा,आशीष कुमार,विकास कुमार,योगेश राणा के अलावा अन्य युवाओं ने भी अपना रोष व्यक्त किया और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।
फोटो नंबरः8
फोटो कैप्शनः भाजयुवों अध्यक्ष ताहिल शर्मा अपने साथियों संग कैंडल मार्च निकालने से पहले जानकारी देते हुए