CM नायब सैनी के काफिले तक पहुंचा बाइक सवार, पुलिस ने रोका तो बोला- हाथ तोड़ दूंगा

पंचकूला। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के काफिले तक पहुंच गए एक बाइक सवार युवक ने जमकर हंगामा किया। सोमवार दोपहर एक बजे एक पगड़ीधारी युवक स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर पंचकूला के सेक्टर-1 में रेड बिशप होटल के पास पहुंच गया। यहां मुख्यमंत्री सैनी बजट से पहले सांसदों, विधायकों व मंत्रियों के साथ बैठक करने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों की गाड़ियां होटल रेड बिशप में खड़ी थीं।
होटल के गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बाइक सवार को रोक लिया। युवक ने इंस्पेक्टर की अंगुली पकड़कर हाथ तोड़ने की धमकी दी और कहा कि यदि चाबी निकाली तो मैं तुम्हारे हाथ तोड़ दूंगा। इसके बाद युवक बाइक वहीं छोड़कर पैदल निकल गया। कुछ दूर जाकर दो पुलिस कर्मियों ने उसे रोक लिया और बात करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका।
उसे बड़ी मुश्किल से पकड़ा गया। वह कह रहा था कि मेरे परिवार का 13 वर्ष तक शोषण किया गया है। दवाई देकर मुझे तंग किया गया। मैं डेरामुखी से तुम्हारी शिकायत करूंगा। पुलिस ने आरोपित नसीब निवासी मकान नंबर 106/ए/बी-2 बिटना रोड लेखराम कालोनी, पिंजौर के खिलाफ जानबूझकर सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, झगड़ा व हाथ का अंगूठा मरोड़ने पर केस दर्ज किया है।
उसे बड़ी मुश्किल से पकड़ा गया। वह कह रहा था कि मेरे परिवार का 13 वर्ष तक शोषण किया गया है। दवाई देकर मुझे तंग किया गया। मैं डेरामुखी से तुम्हारी शिकायत करूंगा। पुलिस ने आरोपित नसीब निवासी मकान नंबर 106/ए/बी-2 बिटना रोड लेखराम कालोनी, पिंजौर के खिलाफ जानबूझकर सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, झगड़ा व हाथ का अंगूठा मरोड़ने पर केस दर्ज किया है।
आरोपित का कहना कि वह रेडबिशप के रेस्टोरेंट में चाय पीने जा रहा था लेकिन जब पुलिस ने उसे रोका तो उसने बदतमीजी और पुलिसकर्मियों से हाथापाई की।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now