करनाल में जहरीले सांप के डसने से 7वीं के छात्र की मौत, परिवार में पसरा मातम

करनाल जिले के बस्तली गांव में जहरीले सांप के काटने से 12 वर्षीय जतिन की मौत हो गई। बच्चा गांव के एक निजी स्कूल की सातवीं कक्षा का छात्र था। बच्चे की मौत से परिवार और गांव में मातम का माहौल है।
परिवार के साथ रात को खाना खाकर अपनी मां के साथ बेड पर सोया था। उसका छोटा भाई भी पास में ही लेटा था। सुबह अढ़ाई बजे उन्हें पैरों के ऊपर से कुछ गुजरने का महसूस हुआ। इससे परिवार तुरंत उठ गया।
उन्होंने सांप का अंदेशा जताया और तलाश शुरू कर दी। बेड के नीचे उन्हें कामन करैट सांप मिल गया। परिवारवालों ने सांप को मार दिया। पिता विनोद कुमार ने बताया कि बच्चे के पैरो पर काटने के निशान नहीं थे, लेकिन सुबह जतिन के पेट में दर्द हुआ और फिर गले में जलन शुरू हुई।
करनाल अस्पताल ले जाते समय बच्चे की मौत हो गई। गौरतलब है कि बीते वर्ष सिंघड़ा गांव में घर की आली में चाबी रखते समय सांप ने महिला को डस लिया था। जिसकी भी मौत हो गई थी।