दुनिया भर में डाउन रहा Twitter|
हजारों यूजर्स हुए परेशान, सोशल मीडिया पर की शिकायत|
रागा न्यूज़, इंटरनेशनल डेस्क।
दुनिया भर में करोड़ों लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर बुधवार को डाउन रहा। इस वजह से माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के हजारों यूजर्स अपने अकाउंट तक पहुंचने या ट्वीट्स पोस्ट करने में असमर्थ हैं।
इस दौरान बहुत से यूजर्स ने डाउन डिटेक्टर जैसी वेबसाइट्स पर जाकर शिकायत की है कि वे प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, समस्या भारतीय समयानुसार दोपहर 3.47 बजे से शुरू हुई और दुनिया भर के यूजर्स को प्रभावित कर रही है।
संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जापान और भारत सहित विभिन्न देशों के यूजर्स के साथ आउटेज की रिपोर्टें सामने आने लगीं. इससे प्लेटफॉर्म के डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों संस्करण प्रभावित हुए. प्लेटफॉर्म के डाउन होने पर सोशल मीडिया पर यूजर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
फरवरी में भी डाउन हुआ था। ट्विटर
बता दें कि ट्विटर डाउन होने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले फरवरी में ट्विटर की सर्विस घंटों डाउन रही थी जिसमें यूजर्स न तो डायरेक्ट मैसेज पढ़ पा रहे थे और न ही पोस्ट अपडेट कर पा रहे थे।