पंजाबी यूनिवर्सिटी स्टूडेंट हत्या में चार गिरफ्तार|

0

बिजली बिल विवाद में दोस्तों ने मारा जांघ पेट पर किए थे चाकू से वार|
रागा न्यूज़, पटियाला।

पंजाबी यूनिवर्सिटी में बीटेक के स्टूडेंट नवजोत सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने 4 आरोपी अरेस्ट किए हैं। आरोपियों में से एक युवक ने गांव संगतपुरा निवासी नवजोत सिंह उर्फ प्रिंस की जांघ और पेट में किरच (छोटा चाकू) से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। सभी हत्यारोपी वारदात को कैंपस स्थित इंजीनियरिंग विभाग के पास अंजाम देकर फरार हुए थे।

पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। नवजोत की हत्या को महज बिजली बिल भरने के एक मामूली विवाद के कारण अंजाम दिया गया। दरअसल, पुलिस ने जिन 4 हत्यारोपियों को अरेस्ट किया, वे सभी नवजोत के दोस्त हैं। सभी एक साथ PG में रहते हुए पटियाला यूनिवर्सिटी से ही पढ़ाई कर रहे हैं।

27 फरवरी को किया था मर्डर उनका नवजोत उर्फ प्रिंस के साथ बिजली बिल की राशि को एकसमान सभी में बांटने को लेकर विवाद हुआ। दोस्तों ने आपस में ही अपने-अपने पक्ष के लोगों के साथ बाहर झड़प करने का फैसला लिया। फिर 27 फरवरी को चारों आरोपियों ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पहुंचकर नवजोत की जान ले ली।

SSP ने युवाओं से अपील की

SSP पटियाला ने यंगस्टर्स से अपील करते हुए कहा कि वे मामूली बात पर झगड़ा कर गुस्से में कोई ऐसा काम नहीं करें, जिससे उनकी जिंदगी खतरे में पड़ जाए। उन्होंने कहा कि इस मामूली विवाद के कारण पांच परिवार संकट में पड़ गए हैं।

SSP ने बताया कि मामले में सभी चारों हत्यारोपियों में से किसी का पहले कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। वह सभी एकसाथ PG रहते थे और मृत नवजोत सिंह भी उनके सर्कल का ही युवक है। बहरहाल थाना अर्बन एस्टेट में दर्ज इस केस में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।

स्टूडेंट्स ने बताया एकतरफ खड़ा था नवजोत

स्टूडेंट्स ने नवजोत सिंह के परिजनों को बताया कि झगड़ा दो गुटों के बीच हो रहा था। उस दौरान नवजोत एकतरफ खड़ा था, लेकिन एक गुट के युवकों ने नवजोत सिंह पर भी तेजधार हथियार से हमला कर दिया।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर