पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अम्बाला लोकसभा संसद ने नव निर्वाचित पंचों, सरपंचों और जिला परिषद के सदस्यों को किया संबोधित|
भाजपा का लक्ष्य ‘ईज ऑफ लिविंग’ और ‘ईज ऑफ डूइंग’ को बेहतर बनाना केंद्र सरकार और राज्य सरकार न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन के सिद्धांत पर कर रही है काम|
पंचकूला, 1 मार्च- पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अम्बाला लोकसभा संसद श्री रतन लाल कटारिया ने बीडीपीओ कार्यालय रायपुररानी में आयोजित नव निर्वाचित पंचों, सरपंचों और जिला परिषद के सदस्यों के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का लक्ष्य ‘ईज ऑफ लिविंग’ और ‘ईज ऑफ डूइंग’ को बेहतर बनाना है ।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व भाजपा शासित प्रदेशों की सरकारें न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन के सिद्धांत पर काम कर रही है।
श्री कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुराने कानूनों को हटाने और अनुपालन बोझ को कम करने के लिए जोर दिया हैं। उन्होंने राज्यों से आग्रह करते हुये कहा कि नवीन शासन प्रथाओ को राज्यों में लागू करना चाहिए। बीजेपी शासित प्रदेशों की सरकारों की प्राथमिकता पर्यावरण परिवर्तन की परियोजनाओं, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की योजनाओं और स्वयं सहायता समूह को ध्यान में रखते हुए बनाए गए ग्रामीण आजीविका के कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण विकास, युवा विकास और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहते हैं।
कटारिया ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक प्रशासन व मूलभूत आवश्यकताओं का वितरण सुनिश्चित करने के लिए कार्य में गति और पारदर्शिता लाने के लिए डाटा आधारित प्रणालियों के उपयोग पर जोर देना होगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस दिशा में सकारात्मक पहल की हैं। हरियाणा सरकार ने ऑनलाइन ट्रान्सफर पालिसी, ई राजस्व रिकॉर्ड, मेरा गाँव मेरी विरासत ई-पोर्टल और फैमिली आईडी आदि के माध्यम से परिदार्शिता से काम किया हैं। इस वर्ष के बजट में भी हरियाणा सरकार ने डांटा केंद्रों, स्वास्थ्य सुविधाओं, बुजुर्गों के लिए पेंशन में वृद्धि, कलाकारों के लिए नई पेंशन योजना आदि के माध्यम से जन-सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में और कदम बढ़ाये है।
उन्होंने कहा कि आज भारत में निवेश का सबसे अच्छा समय है, भारतीय युवाओं में उधमशीलता एक नई ऊंचाई पर है। आज भारत के पास दुनिया में तीसरे नंबर के सबसे ज्यादा यूनीकार्न्स हैं, जिनकी संख्या 80 से ज्यादा हैं और नये स्टार्ट-अप्स पंजीकरण की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज भारत दुनिया में रिकॉर्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर भेज रहा है। इसके अलावा 50 लाख से ज्यादा सॉफ्टवेयर डेवलपर्स भारत में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलते हुए सिर्फ प्रक्रियाओं को आसान बनाने पर ही नहीं बल्कि निवेश और उत्पादन को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है। भारत वर्तमान के साथ-साथ अगले 25 वर्षों के लक्ष्य को लेकर नीतियां बना रहा है, इस अवधि में भारत में उच्च वृद्धि, कल्याण और आरोग्य को उच्चतम स्तर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने कहा कि विकास की यह अवधि हरित, स्वच्छ, सतत होने के साथ-साथ भरोसेमंद भी साबित होगी। श्री कटारिया ने कहा कि भारत की 75 प्रतिशत आबादी गांव में निवास करती है इसीलिए गांव को सड़कों से जोड़ना, इंटरनेट फाइबर से जोड़ना और किसानों की आय बढ़ाना आदि कार्यों के माध्यम से सरकार गांव की विकास की दिशा में कदम बढ़ा रही है। प्रधानमंत्री ने दो दिन पूर्व किसान सम्मान निधि की 13वी किस्त के रूप में 16,800 करोड रुपए किसानों के खातों में हस्तांतरित किए हैं, जो यह साबित कर रहा है कि प्रधानमंत्री किसानों और किसानी को बेहतर सुविधाएं प्रदान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।