रेहड़ी फड़ी हटाने के लिए व्यापारी करेंगे आज सड़क जाम – मनीमाजरा व्यापार मंडल द्वारा किया जा रहा है विरोध प्रदशर्न

0

 

 

 

रागा न्यूज़,मनीमाजरा

 

सड़कों और फुटपाथ पर लगी रेहड़ी फड़ी को हटवाने के लिए आज बुधवार को मनीमाजरा व्यापार

मंडल द्वारा जाम सड़क जाम करके प्रदर्शन किया जाएगा। मनीमाजरा व्यापार मंडल के प्रधान

मलकीत सिंह ने बताया कि मनीमाजरा बस स्टैंड के समाने वाली सड़क के किनारे, राणा हवेली

चौराहे के बीचोबीच लगने वाली अवैध रेहड़ी फड़ी को वहां से हटवाने के लिए यह विरोध

प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने मंगलवार को मनीमाजरा के बाजारों में जाकर

हर दुकानदार को पर्चे (पैम्फटेल) बांट कर उनको प्रदर्शन में शामिल होने की अपील भी की

है। मलकीत सिंह का कहना कि शहर के चौंक चौराहे और फुटपाथ, सड़कों पर रेहड़ी फड़ी वाले

खुलेआम कब्जा करके अपना कारोबार चला रहे है। जबकि नगर निगम ने सब को आईटी पार्क में

वेंडर जोन बना कर दिया है। उनका कहना शांति नगर की सड़क पर शाम होते ही रेहड़ी फड़ी

वाले सड़क की दोनों कब्जा करके लोगों का वहां से निकलने मुश्किल कर देते है। इसी तरह राणा

की हवेली के सामने वाले चौराहे पर सड़क के बीचोबीच रेहड़ी फड़ी वाले अपने खड़े करके वहां पर

चारों तरफ अपनी रेहड़ी फड़ी लगा कर बैठ जाते है। जिस कारण मोरीगेट, इलाके, मेन

बाजार, आदि वाले इलाकों की तरफ जाना मुश्किल हो जाता है। जबकि यहां पर पुलिस का

बीट बाक्स भी बना हुआ है। उसके बाद पुलिस वालों की आंखों के सामने चौराहे पर अतिक्रमण

करके कब्जा किया हुआ है। इसी तरह बस स्टैंड के पास छोटी के पार्किंग स्थल पर फल बेचने वाले

कब्जा करके बैठे है। लेकिन नगर निगम और पुलिस इनको हटाकर

रास्तों को क्लीयर नहीं कर है।

इसके चलते मनीमाजरा के दुकानदारों और व्यापारियों में भारी रोष है। मनीमाजरा सिंह का

कहना कि प्रदर्शन और सड़क जाम करने की चेतवानी पर नगर निगम हालांकि बस स्टैंड के समाने

अस्पताल और पुलिस की दीवार के पास फुटपाथ पर बैठे फड़ी वालों को सोमवार को हटा दिया

था। लेकिन यहां बस स्टैंड के पास बैठे फल वालों और राणा हवेली पर बैठे फड़ी वालों को नहीं

उठाया है। जिसके चलते सड़क जाम करके प्रदर्शन किया जाएगा। जोकि तब तक चलेगा, जब तक

फल वालों और राणा हवेली वाले चौराहे को खाली नहीं करवाया जाता। इसके साथ पुलिस को

‌जम्मेवारी लेने होगी कि शांति नगर की सड़‌क पर भी कोई शाम को रेहड़ी फड़ी नही लगने

दी जाएगी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *