अब पंजाब पुलिस लेगी गतका की ट्रेनिंग, मुक्तसर अब पंजाब पुलिस लेगी गतका की ट्रेनिंग, मुक्तसर में शुरुआत |
रागा न्यूज, मुक्तसर
अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने पर अमृतपाल सिंह के समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद मुक्तसर पुलिस ने कर्मचारियों की शारीरिक फिटनेस का ध्यान रखते हुए गतका की ट्रेनिंग शुरू की गई।
पंजाब पुलिस ये कोशिश कर रही है ताकि ऐसे हालातों में दंगा करने वाले लोगों पर पुलिस आसानी से काबू पा सके। मुक्तसर पुलिस ने एक नई पहल करते हुए अपने कर्मचारियों को गतका ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है। पुलिस लाइन में आर्ट्स् मार्शल संस्था की गतका टीम की ओर से पुलिस कर्मचारियों की मॉक ड्रिल भी करवाई गई। इस ट्रेनिंग को अजनाला कांड से जोड़ा जा रहा है।
सुत्रों के अनुसार पुलिस कर्मियों को गतका की ट्रेनिंग सिर्फ मुक्तसर ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब में करवाई जाएगी। इस बारे में डीएसपी अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन में पुलिस विभाग से संबंधित व प्राइवेट तौर पर बुलाए गए ट्रेनरों की ओर से पुलिस कर्मियों को गतका ट्रेनिंग दी जा रही है। इससे जहां पुलिस कर्मचारियों की फिटनेस बनी रहेगी। वहीं पुलिस कर्मचारी दंगा विरोधी तत्वों पर आसानी से काबू पा सकेंगे। पुलिस लाइन के अलावा जिले के विभिन्न थानों में भी कर्मियों को गतका की ट्रेनिंग दी जा रही है। खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े हजारों समर्थकों ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। इस दौरान भीड़ पर काबू पाने में पुलिस भी असमर्थ साबित हुई थी। इस हमले में छह पुलिस अधिकारी-कर्मचारी भी जख्मी हो गए थे।