भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष से मांगी रंगदारी – पुलिस को बताने पर गोलियों से छलनी करने की धमकी
रागा न्यूज़, लुधियाना
पंजाब में हालात दिन ब दिन बिगड़ते नजर आ रहे है। जहां एक और भीड़ में आये लोग पुलिस थाने पर हमला कर पुलिस कर्मियों को घायल किया। इसके बाद कांग्रेसी सांसद रवनीत बिट्टू को फ़ोन पर बम्ब से उड़ाने की धमकी दी थी । ऐसा ही एक और मामला सामने आया है । जिसमें लुधियाना में भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष और पार्षद राशि अग्रवाल को गैंगस्टरों ने धमकी दी और तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी। धमकी देने वाले ने कहा है कि अगर पुलिस को सूचना दी तो उसे गोलियां से छलनी कर दिया जाएगा।
राशि हेमराज अग्रवाल ने इसकी शिकायत थाना हैबोवाल के एसएचओ बिटन कुमार को दी। उन्होंने साइबर सेल की मदद से पता कराने और कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं रविवार को भाजपा महिला मोर्चा की अन्य उपाध्यक्ष मनीषा सूद को धमकी मिली तो पार्षद राशि अग्रवाल फेसबुक पर लाइव आईं। इसके बाद उन्होंने सारी जानकारी साझा की और सरकार से कार्रवाई की मांग की।
पार्षद राशि हेमराज अग्रवाल ने बताया कि पांच दिन पहले मंगलवार की रात करीब पौने 11 बजे उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया और उसमें धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले ने तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी और कहा कि अगर पैसे नहीं दिया तो कितनी गोलियां उसे मारी जाएंगी… उसे भी नहीं पता। यह भी कहा गया कि अगर पुलिस को इस बारे में शिकायत दी तो उसका हाल और भी बुरा होगा।
हैरानी की बात यह है कि धमकी देने वाले ने पार्षद राशि अग्रवाल से कहा कि पुलिस के पास जाने का फायदा नहीं है। कुछ समय बाद पंजाब पुलिस के एक डीएसपी का फोन आएगा और तीन लाख रुपये उन्हें कहां पहुंचाने हैं, इस बारे में बता दिया जाएगा।
राशि अग्रवाल ने कहा कि उनके घर बच्चा बीमार था तो उन्होंने इसकी जानकारी परिवार वालों को नहीं दी। अगले दिन परिवार को सूचना देकर पुलिस को सूचित किया। पार्षद ने कहा कि वह एक जनप्रतिनिधि हैं और लोगों के सुख दुख में जाती हैं। मगर पंजाब की कानून-व्यवस्था इस कदर चरमरा चुकी है कि अब घरों से महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। भाजपा पार्षद ने कहा कि सीएम भगवंत मान इस ओर ध्यान दें।