एक्शन में सरकार: अमृतपाल सिंह का Instagram अकाउंट बैन।
रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़।वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया है। अजनाला में पुलिस थाने पर हमले के बाद से अमृतपाल सरकार के राडार पर था। अमृतपाल के नाम से इंस्टाग्राम पर लगभग 35 अकाउंट हैं, इनमें से ब्लू टिक वाले अकाउंट को बंद कर दिया गया है।
गृहमंत्री को दी थी धमकी
अमृतपाल सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी भी दी थी। अमृतपाल ने कहा कि शाह का हाल भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसा होगा। 1984 में इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बता दें कि शाह ने कुछ दिन पहले कहा था कि पंजाब में खालिस्तान समर्थकों पर हमारी कड़ी नजर है।
पंजाब सरकार ने की थी कार्रवाई की बात
अजनाला हिंसा के बाद सीएम भगवंत मान ने कहा था कि पंजाब में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है। गत 10 सालों से पंजाब की एकता को तोड़ने की कोशिश की गई लेकिन पंजाब के लोग इकट्ठा रहना चाहते है।
वहीं मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार हार हाल में पंजाब के अंदर शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार अमृतपाल के समर्थकों पर सख्त एक्शन लेगी। सरकार और पंजाब पुलिस कमजोर नही हैं। किसी को हालात खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।