फिरोजपुर में 2 अफसर सस्पेंड -गुरु हरसहाए के BDPO और पंचायत सचिव पर गिरी गाज, भ्रष्टाचार का आरोप

0

रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़ – पंजाब में फिरोजपुर के गुरु हरसहाए में ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग में तैनात सीनियर असिस्टेंट (लेखा) प्रभार ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO) गुरमीत सिंह और पंचायत सचिव प्रीतपाल सिंह को भ्रष्टाचार के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के निर्देशों पर की गई।

गौरतलब है कि निलंबित आरोपी कर्मचारियों को पंजाब सिविल सेवा रूल्स के नियमों के अधीन गुजारा भत्ता दिया जाएगा। निलंबन की समयावधि में आरोपियों का हेडक्वार्टर
कार्यालय जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, फरीदकोट और फिरोजपुर रहेगा। कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने कहा कि CM भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ड्यूटी में कोताही, अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसे मामले सामने आने पर कार्रवाई तुरंत की जाएगी।

स्कॉलरशिप घोटाले में 6 अफसर बर्खास्त

बीते दिनों पंजाब में SC पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले के मामले में भी 6 अफसरों की मिलीभगत की पुष्टि पर उन्हें बर्खास्त किया गया था। इनमें सामाजिक न्याय सशक्तिकरण एवं अल्पसंख्यक विभाग से 4 अफसरों और वित्त विभाग से संबंधित 2 अफसर शामिल हैं।

इनमें स्कॉलरशिप स्कीम के इंचार्ज एवं डिप्टी डायरेक्टर परमिंदर गिल, सुपरिंटेंडेंट राजिंदर चोपड़ा, सीनियर असिस्टेंट राकेश अरोड़ा, बलदेव सिंह समेत वित्त विभाग के DCFA चरणजीत सिंह और सेक्शन अफसर मुकेश भाटिया शामिल हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *