मनीष सिसोदिया की फिर बढ़ी मुसीबत, ‘जासूसी केस’ में गृह मंत्रालय ने मुकदमा चलाने की दी मंजूरी
रागा न्यूज़, नई दिल्ली।
नई आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले में ईडी और सीबीआई जांच का सामना कर रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुसीबत बढ़ती हुई दिख रही है। अब उनके खिलाफ एक और केस में मुकदमा चलेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ‘फीडबैक यूनिट’ के जरिए कथित जासूसी मामले में मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। फीडबैक यूनिट के जरिए विपक्षी दलों और नेताओं की कथित जासूसी कराने के मामले में आगे की जांच के लिए सीबीआई (CBI) ने उपराज्यपाल से मनीष सिसोदिया और अन्य खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मंजूरी मांगी थी।सीबीआई के निवेदन वाली फाइल दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और राष्ट्रपति के पास भेजी थी। अब मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (MHA) ने सीबीआई को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और अन्य के खिलाफ जासूसी केस में मुकदमा दर्ज करने की मंजूरी दे दी है।
साल 2015 में दिल्ली सरकार ने विजिलेंस विभाग को मजबूत करने के लिए कथित तौर पर एक ’फीडबैक यूनिट’ (FBU) बनाई थी। विजिलेंस विभाग के तत्कालीन सेक्रेटरी की एक शिकायत पर सीबीआई द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में दावा किया गया कि FBU ने विभागों और मंत्रालय के अलावा राजनीतिक खुफिया जानकारी भी एकत्र की। इस मामले की शिकायत साल 2016 में विजिलेंस विभाग के तत्कालीन डिप्टी सेक्रेटरी एस मीणा ने सीबीआई से की थी, जिसके बाद केंद्रीय एजेंसी ने अपनी जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि FBU में रिटायर्ड अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई थी. चूंकि सर्विसेज डिपार्टमेंट उपराज्यपाल के पास है, ऐसे में CBI का दावा है कि बिना LG के संज्ञान में लाए फीडबैक यूनिट के लिए भर्तियां की गईं। CBI की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि FBU को बनाने से लेकर इसके संचालन के साथ-साथ फंड्स को लेकर भी अनियमितताएं बरती गईं।