उपायुक्त महावीर कौशिक ने आधार अपडेशन के संबंध में आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

24, 25 व 26 फरवरी को जिला के दिव्यांगजनों के आधार अपडेशन के लिए शिविर किए जाएंगे आयोजित
पंचकूला – उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में आधार अपडेशन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि 24, 25 व 26 फरवरी को जिला के दिव्यांगजनों के आधार अपडेशन के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए अधिकारी सभी तैयारी पहले ही पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर शिविर लगाए जाने हैं वहां पर बिजली, इंटरनेट इत्यादि सभी प्रकार की सुविधाओं की पूर्व जांच कर ली जाए। यदि किसी स्थान पर कोई कमी है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर ठीक करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि एसडीएम पंचकूला व एसडीएम कालका अपने अधीनस्थ अधिकारियों को उक्त शिविरों का निरीक्षण करने का निर्देश दें ताकि शिविरों में आधार अपडेशन के कार्य को चैक किया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शिविरों में आने वाले लोगों के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की डियूटी लगाई जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार समस्या का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, एसडीएम पंचकूलाममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।