हरियाणा में कोहरे का रेलों पर असर, वंदे भारत सहित 26 ट्रेनें लेट;यात्रियों के लिए बनी बड़ी मुश्किल
हरियाणा में इस दौरान कोहरा बड़ी समस्या बना हुआ है। मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। कोहर के कारण ट्रेनों पर भी व्यापक असर पड़ रहा है। हिसार में धुंध के कारण चार ट्रेनें देरी से चलीं, जबकि अंबाला कैंट स्टेशन पर वंदेभारत एक्सप्रेस सहित कुल 19 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब से पहुंचीं। भिवानी में एक ट्रैक पहले से बाधित है। वहीं, कोहरे के कारण वंदे भारत समेत 26 ट्रेन देरी से संचालित हुईं l
वहीं, रेवाड़ी में घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य रही है। यहां ट्रेनें करीब 30 मिनट की देरी से चल रही है। यात्रियों ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि ट्रेन लेट होने से काम पर जाने में दिक्कत हो रही है। हरियाणा एक्स्प्रेस सहित पूजा एक्सप्रेस जैसी ट्रेने कई घंटों की देरी से पहुंच रही हैं।
अलसुबह से सुबह 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा और सर्द हवाओं में लोगों को ठिठुरन झेलनी पड़ी, वहीं दोपहर 11 बजे के बाद कोहरा छटा और धूप निकली। इससे कुछ देर के लिए सर्दी से राहत मिली, लेकिन शाम होते-होते सर्द हवाएं चलने से ठंड फिर बढ़ गई।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक सप्ताह जिले में बादल छाए रहने के आसार हैं। हालांकि सप्ताह में तापमान अधिकतम 22 व न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, पर रविवार व मंगलवार को कई इलाकों में बूंदाबांदी व हल्की वर्षा से ठंड बढ़ेगी।
