चंडीगढ़: मनीमाजरा मोटर मार्केट में रात को लगी भीषण आग, एक ट्रक-दो कार समेत कई वाहन जले
मोटर मार्केट मनीमाजरा में वीरवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बिजली दफ्तर के पास बने बूथ नंबर 782,83 के सामने खड़ी कई गाड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में वाहन जलने लगे।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात करीब 12 बजे के बाद हुआ। बूथ नंबर 777 के मैकेनिक रमेश राय ने बताया कि उनके पास हिमाचल से रिपेयर के लिए आई उनकी ऑल्टो 800 कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। इसके अलावा गुरविंदर सिंह की आई-20 कार और एक क्रिस्टा गाड़ी भी आग की चपेट में आकर नष्ट हो गई। वहीं अमर ट्रक बॉडी वाले के पास नई बॉडी बनाने के लिए आया नया ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसका डैशबोर्ड, टायर और अन्य सामान जल गया।
घटना की सूचना सबसे पहले चौकीदारों ने देखी और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कई वाहन पूरी तरह जल चुके थे।
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दुकानदारों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो आसपास खड़ी कई अन्य गाड़ियां भी जल सकती थीं। साथ ही पास में स्थित बिजली विभाग का बड़ा कार्यालय भी चपेट में आ सकता था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
इस घटना से मोटर मार्केट के दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
