हिमाचल के कुल्लू में भीषण हिम तूफान, रघुपुर गढ़ में टेंट में फंसे पर्यटक; प्रशासन का एडवाइजरी जारी
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में लंबे अंतराल के बाद अचानक आए भीषण हिम तूफान ने एक बार फिर पहाड़ी मौसम की गंभीरता को उजागर कर दिया है। जलोड़ी पास स्थित ऐतिहासिक रघुपुर गढ़ (रघुपुर फोर्ट) के पास टेंट लगाकर रुके कुछ पर्यटक अचानक तेज बर्फबारी और तेज हवाओं के कारण वहीं फंस गए।
बताया जा रहा है कि करीब पांच पर्यटक सहायता की मांग कर रहे थे और उन्होंने वीडियो संदेश के माध्यम से हालात की जानकारी साझा की। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की एक रेस्क्यू टीम रघुपुर गढ़ की ओर रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। राहत की बात यह रही कि सभी पर्यटकों के सकुशल होने की पुष्टि हो चुकी है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर लाने की प्रक्रिया जारी है।
इधर, जिला कुल्लू के उंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम अचानक बिगड़ने से भारी हिमपात, बारिश, तेज हवाएं और व्हाइटआउट जैसी स्थितियां बन गई हैं। मनाली, जिभी घाटी, तीर्थन घाटी, सैंज घाटी सहित कई इलाकों में सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है और दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।
कई संपर्क सड़कें अस्थायी रूप से बंद होने की भी सूचनाएं हैं। जन-सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस व प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। लोगों और पर्यटकों से अपील की गई है कि मौसम सामान्य होने तक घरों या होटलों में ही रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
एसडीएम आनी लक्षण सिंह कनेत ने बताया कि सभी पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों से आग्रह है कि यात्रा से पहले स्थानीय मौसम की जानकारी अवश्य लें। सुरक्षित ठहराव स्थलों में ही रुकें।
पुलिस व रेस्क्यू एजेंसियों के निर्देशों का पालन करें। बर्फीले इलाकों में केवल गूगल मैप्स पर निर्भर न रहें। पहाड़ों का सम्मान करें। वे सुंदर हैं, पर जोखिम भरे भी हैं। प्रशासन और पुलिस हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और आमजन से सहयोग की अपील की गई है।
