चंडीगढ़ में मुठभेड़: सेवक फार्मेसी फायरिंग के दोनों शूटर गिरफ्तार, भागने की कोशिश के दाैरान फायरिंग में घायल

0

चंडीगढ़ की सेवक फार्मेसी पर फायरिंग के मामले के दोनों शूटरों को पुलिस ने सेक्टर 39 की मंडी के पास जंगल एरिया में घेर लिया। भागने की कोशिश कर रहे आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। गोली पुलिस मुलाजिमों की जैकेट पर लगी, लेकिन गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ।

पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। दोनों आरोपियों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और पूरे मामले की जांच जारी है।

क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतविंदर दूहन और उनकी टीम ने एनकाउंटर किया है। राहुल और रिक्की के पैर में गोली लगी है। मंदीप स्कॉर्पियो चला रहा था। वहीं क्राइम ब्रांच की टीम में रविंदर बूरा, नीरज गुज्जर, संदीप और अन्य मुलाजिमों ने इस ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई।

सेवक फार्मेसी पर फायरिंग करने के बाद आरोपियों ने डेराबस्सी में फॉर्च्यूनर गाड़ी लूटने की कोशिश की। इसके बाद जालंधर में प्रॉपर्टी डीलर की फॉर्च्यूनर कार पर फायरिंग की थी।

वरिष्ठ सिपाही मंदीप कुमार ने आरोपियों की कार का पीछा करते हुए उन्हें पोल में टक्कर मारने के लिए मजबूर किया। इसके बाद आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में मुठभेड़ के बाद दोनों काबू कर लिए गए। रविंदर बूरा ने फायर किए।

एक्टिवा छोड़कर आरोपी राहुल और रिक्की टैक्सी चालक के साथ फरार हुए थे। सिपाही अशोक खटकड़ ने टैक्सी ड्राइवर को भागकर काबू किया। डेराबसी में एक स्कॉर्पियो लूटने की कोशिश की और कल रात जालंधर में फॉर्च्यूनर पर फायर किए।

16 जनवरी को सेक्टर-32 ई में छोटे चौक के सामने कोने पर स्थित सेवक फार्मेसी पर देर रात अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी। बदमाशों ने काउंटर पर बैठे व्यक्ति की ओर निशाना साधते हुए दो से तीन राउंड फायर किए, जो सीधे काउंटर पर जा लगे। एक गोली चैंबर में ही फंस गई थी। फायरिंग के दौरान काउंटर पर बैठे ऑनर के बेटे ने भागकर अपनी जान बचाई।
मामले में क्राइम ब्रांच ने वारदात स्थल के पास ही लैब संचालित करने वाला राहुल उर्फ डॉक्टर को काबू किया था। पुलिस ने आरोपी से एक पिस्टल बरामद की थी। वारदात के बाद राहुल खुद ही पुलिस और कई अन्य लोगों को लगातार फोन कर शूटरों की जानकारी देता रहा और खुद को जांच में मददगार बताता रहा लेकिन सख्ती से पूछताछ में वही पूरी साजिश का सूत्रधार निकला।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *