पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने बाढ़ प्रभावित लड़कियों को भेंट की महंगी कारें
पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने साल 2025 में आई भीषण बाढ़ के दौरान प्रभावित किसानों और जरूरतमंद परिवारों की खुलकर मदद की थी। उस समय उन्होंने पंजाबियों से वादा किया था कि वह हर मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े रहेंगे। अब नए साल की शुरुआत में उन्होंने अपने वादों को पूरा करके एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है।बाढ़ के दौरान मनकीरत औलख ने कई पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी। इसी दौरान उन्होंने एक गरीब परिवार की बेटियों के लिए घर बनाने में मदद करने और उनकी शादी पर कार देने का वादा किया था। अब उन्होंने यह वादा निभा भी दिया है।
नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही मनकीरत औलख ने कबड्डी खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दी है। कबड्डी प्लेयर राजनदीप शर्मा और जस शर्मा को उन्होंने स्विफ्ट कार गिफ्ट की। वहीं, कबड्डी खिलाड़ी जुझार सिंह को आई-20 कार दी गई।
मनकीरत औलख ने यह सम्मान समारोह मोहाली के गुरुद्वारा सिंह शहीदां में आयोजित किया। यहां उन्होंने खिलाड़ियों को खुद कार की चाबियां सौंपी और उनका सम्मान किया। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे और मनकीरत की इस पहल की जमकर तारीफ हुई।
अगस्त 2025 में जब मनकीरत औलख बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे, तब इन कबड्डी खिलाड़ियों ने एक वीडियो बनाकर मदद की अपील की थी। खिलाड़ियों की हालत देखकर सिंगर ने तुरंत उनकी मदद का भरोसा दिया था, जिसे अब उन्होंने पूरा कर दिया है।
