गोल्डी बराड़ को भगोड़ा घोषित, कनाडा में छिपे आतंकी को NIA भारत लाने की कर रही तयारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की चंडीगढ़ स्थित विशेष अदालत ने आतंकी सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ को भगोड़ा घोषित कर दिया है. अदालत ने आदेश दिया है कि उसे 30 दिनों के भीतर पेश किया जाए.
जानकारी के अनुसार, गोल्डी बराड़ को 20 जनवरी 2024 को एक कारोबारी के अपहरण मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया था. बाद में यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दिया गया था.
बताया जा रहा है कि गोल्डी बराड़ फिलहाल कनाडा में है. जांच एजेंसियां उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है. गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी गोल्डी बराड़ को मास्टरमाइंड बताया गया था. उसी ने हत्या की पूरी साजिश रची थी.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
