माता वैष्णो देवी यात्रा पर श्राइन बोर्ड ने जारी की एडवाइजरी, जानना है जरूरी

0

  श्री माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए श्राइन बोर्ड ने अहम सूचना जारी की है। दर्शन और बुकिंग से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए बोर्ड ने तीर्थयात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि फर्जी मैसेज, फोन कॉल या व्हाट्सएप फॉरवर्ड के जरिए दर्शन या सुविधा के नाम पर पैसे मांगने वालों के झांसे में न आएं और किसी भी तरह का भुगतान न करें।

श्राइन बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स (X) अकाउंट पर पोस्ट कर बताया कि दर्शन, आवास, हेलीकॉप्टर सेवा सहित सभी प्रकार की बुकिंग केवल आधिकारिक वेबसाइट maavaishnodevi.org के माध्यम से ही की जाती है। बोर्ड ने यात्रियों से अपील की है कि भुगतान से पहले जानकारी की पुष्टि जरूर करें। किसी भी संदेह की स्थिति में श्रद्धालु श्राइन बोर्ड के हेल्प डेस्क नंबर +91 9906019494 पर संपर्क कर सकते हैं। बोर्ड ने कहा—सतर्क रहें, सुरक्षित यात्रा करें और ‘जय माता दी’ के उद्घोष के साथ यात्रा पूरी करें।

स्मार्ट लॉकर सुविधा से बढ़ी सहूलियत
तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्राइन बोर्ड ने अधकुंवारी, गेट नंबर-03 तथा पार्वती, दुर्गा और राम मंदिर जैसे विभिन्न भवन हॉलों में स्मार्ट लॉकर की व्यवस्था की है। अटका आरती, नव चंडी पाठ, ग्रुप अटका, कटरा-पंची हेलीकॉप्टर और जम्मू-भवन-जम्मू पैकेज जैसी सेवाओं की कन्फर्म बुकिंग कराने वाले श्रद्धालु रूम नंबर-04 में स्मार्ट लॉकर का निःशुल्क उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए बुकिंग रसीद पर रूम नंबर-04 के रिसेप्शन काउंटर की आधिकारिक मुहर होना अनिवार्य है, बिना मुहर वाले दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

मौसम अनुकूल, यात्रा सुचारू
कटड़ा सहित मां वैष्णो देवी धाम में मौसम साफ बना हुआ है। सुबह से आसमान खुला रहने के कारण श्रद्धालुओं को यात्रा में राहत मिली, हालांकि पहाड़ी इलाकों में ठंडी हवाएं चलती रहीं। कश्मीर में हाल ही में हुई बर्फबारी से ठंड जरूर बढ़ी है, लेकिन इसका असर श्रद्धालुओं के उत्साह पर नहीं दिखा।

पूरे दिन यात्रा मार्ग ‘मां वैष्णो देवी के जयकारों’ से गूंजता रहा। अनुकूल मौसम के चलते हेलीकॉप्टर सेवा भी निर्बाध रूप से चलती रही, जिससे बुजुर्ग, बीमार और कम समय में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को खास सुविधा मिली। यात्रा को लेकर श्राइन बोर्ड की ओर से सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से जारी रही।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर