हिमाचल में अगले चार दिनों तक मौसम साफ़, बर्फबारी से अभी भी कई सड़के बंद

0

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी और हल्के बादलों के बीच आज मौसम तो खुल गया लेकिन दुश्वारियां बरकरार हैं। इसके साथ ही प्रदेश में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 476 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है और 697 बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित चल रहे हैं। हिमाचल में सबसे ज्यादा 180 सड़कें शिमला जिले में ठप पड़ी हैं। लाहौल-स्पीति में 150, किन्नौर में 72, कुल्लू 35 व चंबा में 27 सड़कें बाधित हैं। इसी तरह शिमला जिले में 241, लाहौल-स्पीति 167, किन्नौर 196, चंबा 66, कुल्लू 11 और मंडी में 16 बिजली ट्रांसफार्मर बाधित हैं। सड़कें व बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

चंबा जिले के जनतातीय क्षेत्र पांगी में मौसम खुलने बाद पांगी वासी अपने घरों की छतों से बर्फ हटाने के कार्य में जुट गए। बर्फ हटाने में पुरुषों संग महिलाएं भी डटी रहीं। ग्रामीणों का कहना है कि भारी बर्फबारी ने परेशानियां बढ़ गई हैं। ऐसे में यदि समय पर घरों की छतों से बर्फ नहीं हटाई गई तो इससे मकानों को भी क्षति पहुंच सकती है। मंगलवार सुबह से ग्रामीण अपने घरों की छतों और आसपास पड़ी बर्फ को हटाते दिखे।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि आज से अगले चार-पांच दिन मौसम साफ बना रहेगा। इससे प्रदेशवाशियों को कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि फरवरी को सुबह शाम धुंध छाए रहने व शीतलहर का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में चार फरवरी तक मौसम साफ रहने के आसार हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *