नोएडा की सड़क पर ALTO कार की छत पर खड़े होकर युवकों ने काटा हुड़दंग, कटा 67 हजार का चालान

0

नोएडा की सड़क पर नए साल के मौके पर कुछ युवकों ने जमकर हुड़दंग काटा। ये युवक अपनी ALTO कार की छत पर चढ़ गए और तेज म्यूजिक पर डांस करने लगे। कुछ युवक शर्टलेस भी हो गए, जबकि रोड पर खड़े बाकी वाहन में सवार लोग मूकदर्शक बने रहे।

हालांकि किसी वाहन सवार ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया। जिसके बाद जब इस मामले का VIDEO वायरल हुआ तो पुलिस ने सख्ती दिखाई और अल्टो कार का 67 हजार रुपए का चालान काटा। पुलिस ने इतना भारी चालान करके युवाओं को ये संदेश देने की कोशिश की है कि इस तरह की हरकतें करके यातायात के नियमों का उल्लंघन ना करें और ना ही अपनी और अन्य वाहन सवार लोगों की जान को खतरे में डालें।

फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान कर रही है और उनकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग और यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसी तरह का एक मामला मनाली में भी सामने आया था। नए साल के मौके पर मनाली पहुंचे कुछ युवक कार से उतरकर नाचने लगे थे और उन्होंने भी अपनी शर्ट उतार दी थी। इस दौरान इन युवकों ने ये लिहाज भी नहीं किया कि आसपास परिवार हैं और उन्हें इस स्टेप से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

नए साल के मौके पर ऐसे मामले केवल नोएडा और मनाली से ही सामने नहीं आए बल्कि देशभर में तमाम जगहों पर युवाओं ने जमकर यातायात के नियमों का उल्लंघन किया। पार्टी और एंजॉय करने के चक्कर में ये लोग यह भी भूल गए कि इनके एंजॉय के चक्कर में किसी दूसरे इंसान की जान पर आफत आ सकती है। हालांकि पुलिसबल ने अपनी तरफ से काफी अलर्ट रहने की कोशिश की लेकिन सड़क के चप्पे-चप्पे पर पुलिस भी मौजूद नहीं रह सकती।

ऐसे में युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी कि सड़क पर चलते समय यातायात के सभी नियमों का पालन करें। ऐसा करके आप न केवल अपनी जीवन सुरक्षित रखते हैं बल्कि रोड पर चल रहे बाकी यात्रियों की जान की सुरक्षा भी करते हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *